झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद की आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी की जांच करने पहुंचे एसएसपी, सीसीटीवी खंगाला

धनबाद में बीती रात अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी, तोड़फोड़ की जांच करने मंगलवार को एसएसपी असीम विक्रांत मिंज कंपनी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने यहां सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी और कर्मचारियों से पूछताछ की.

SSP investigates bombing in Dhanbad's ambe outsourcing company
धनबाद की आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी की जांच करने पहुंचे एसएसपी

By

Published : Mar 16, 2021, 11:58 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 12:31 AM IST

धनबादःबाघमारा और बरोरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों ब्लॉक दो अंतर्गत संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी, तोड़फोड़ और मुराईडीह में कोयला लोडिंग को लेकर मजदूरों के दो गुटों में टकराव की जांच करने मंगलवार को एसएसपी पहुंचे. एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने आउटसोर्सिंग कंपनी के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और कर्मचारियों से पूछताछ की. फिलहाल दोनों स्थानों को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

धनबाद के बाघमारा और बरोरा थाना क्षेत्र में बीती रात ब्लॉक दो अंतर्गत संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. यहां आरोपियों ने दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. अपराधियों ने वाहनों और कार्यालयों के शीशे तोड़ दिए थे. आरोप है कि इन्होंने परिसर में करीब छह बम विस्फोट भी किए थे. फायरिंग कर दहशत भी फैलाई. इस दौरान एक कर्मचारी की पिटाई कर घायल भी कर दिया.

कंपनी में बमबाजी मामले में एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी

दोनों स्थान छावनी में बदले

इधर सोमवार सुबह मुराईडीह कोलियरी में मजदूरों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. इससे पहले एक सप्ताह से मुराईडीह में कोयला लोडिंग को लेकर तनाव था. सोमवार को मजदूरों के गुटों के बीच गोलीबारी की भी बात कही जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठियां भांजी थी. बाद में दोनों स्थानों को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया. इस मामले की जांच के लिए जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज पहुंचे. उनके साथ डीएसपी निशा मुर्मू भी रहीं, दोनों अफसरों ने अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में लगे सीसीटीवी को खंगाला और कंपनी के कर्मियों से घटना की जानकारी ली.

कंपनी में बमबाजी मामले में कर्मचारियों से एसएसपी ने पूछताछ की

वर्चस्व के लिए रारः पुलिस

एसएसपी ने दावा किया कि घटना को लेकर जितने भी साक्ष्य अब तक मिले हैं, उसके आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्ताकर किया जा सकता है. साथ ही यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया इस घटना की वजह स्थानीय स्तर पर रंगदारी, वर्चस्व स्थापित करने के लिए जोरआजमाइश सी लगती है. जो भी दोषी हैं, उन सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 17, 2021, 12:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details