धनबाद: जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की रविवार को हुई हत्या के मामले को लेकर जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज सुदामडीह पहुंचे. एसएसपी की ओर से घटनास्थल का मुआयना किया गया और विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की गई. ताकि जल्द से जल्द घटना के बारे में खुलासा किया जा सके.
क्या कहते हैं एसएसपी
मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी ने कहा कि मृत दंपत्ति के बेटे की ओर से सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. लेकिन इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. इस केस को ब्लाइंड केस मानकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. एसएसपी ने कहा कि काफी क्रूर तरीके से हत्या की गई है. कई निशान भी मौके पर मिले हैं. हत्या के दौरान हत्यारों और मृतकों के बीच संघर्ष भी हुआ है. मौके से 9 एमएम का चार खोखे और 2 बुलेट भी पाए गए हैं.