धनबाद: कोयलांचल में एसएसपी किशोर कौशल कोरोना योद्धा के तौर पर लगातार जिले का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, शहरी और ग्रामीण इलाकों में की सेनेटाइजिंग भी करते दिखे.
गौरतलब है कि सामाजिक संस्था के साथ-साथ जिले के सभी लोग कोरोना वायरस की लड़ाई के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और सामाजिक संस्था के साथ-साथ जिला पुलिस भी सेनेटाइजिंग करती दिख रही है. बीते दिनों धनबाद एसएसपी जिले के बैंक मोड़, कोर्ट मोड़, रेलवे स्टेशन और ऐसे कई जगहों पर सेनेटाइजिंग करते दिखे. वहीं, अब ग्रामीण इलाकों में भी वह सेनेटाइजिंग करते दिख रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि सिर्फ सेनेटाइजिंग ही नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेना जरूरी है. जिस कारण सभी जगह पहुंचना अनिवार्य है.