धनबाद: कोरोना काल में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त दवाओं का लोग विशेष रूप से उपयोग करते हैं, लेकिन एसएसएलएनटी के 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए अलग प्रयास किया है, जिसमें केमिकल भी नहीं है और यह सेहत के लिए फायदेमंद भी है.
पांच फ्लेवर में उपलब्ध है चॉकलेट
दीक्षा और अदिति दोनों एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की 12वीं कक्षा की छात्रा हैं. दोनों ने मिलकर सहजन के पत्ते से चॉकलेट बनाने को स्टार्टअप का रूप दिया है. सहजन के पत्ते जो बड़ी आसानी से कहीं भी मिल जाते हैं. पत्ते को सुखाकर उसका पाउडर बनाने के बाद उसे चॉकलेट का रूप दिया जाता है. अदिति बताती हैं कि कोरोना काल के दौरान इम्युनिटी पावर बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया था, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसके बाद उन दोनों ने इसे बनाने का विचार किया. उसका कहना है कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट उपयोग में लाने से अच्छा है कि हम नेचुरल प्रोडक्ट का उपयोग करें. यह चॉकलेट पूरी तरह से नेचुरल है और पांच फ्लेवर में उपलब्ध है. ऑर्डर पर अभी चॉकलेट बनाएं जा रहे हैं. पेटेंट और फूड लाइसेंस की प्रकिया जारी है.