धनबाद:मकर संक्रांति के शुरुवात होने के साथ-साथ कोयलांचल धनबाद के कई इलाकों में अनेकों जगह मेला लगता है. तरह-तरह की मान्यताएं विभिन्न इलाकों में देखी जाती है. बरवाअड्डा इलाके में खेलाय चंडी नामक पूजा होती है, जिसमें लोग सिर पर मिट्टी का ढेला रखकर पूजा करते हैं.
डेढ़ सौ वर्षों से चली आ रही है परंपरा
बता दें कि बरवाअड्डा इलाके के बड़ा जमुआ दुर्गा मंदिर के पास एक तालाब में लोग जमा होते हैं. सिर पर मिट्टी का ढेला लेकर तालाब के मेढ़ पर रखते हैं, इस पूजा में हिंदू मुस्लिम सभी शामिल होते हैं. ऐसी मान्यता है कि पूजा करने से लोगों के मन में जो भी मनोकामनाएं होती हैं वह पूरी हो जाती है. यह परंपरा लगभग डेढ़ सौ वर्षों से चली आ रही है और प्रत्येक वर्ष आने वाले भक्तों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है.