झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीएसपी ने बाघमारा का किया निरीक्षण, वाहनों की जांच के लिए चलाया अभियान - धनबाद के बाजार

धनबाद में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए धनबाद के डीएसपी ने बाघमारा के कई इलाकों का दौरा किया और विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. वहीं लोगों से घर में रहने की अपील की.

DHANBAD
वाहन जांच अभियान

By

Published : May 19, 2021, 1:37 PM IST

धनबाद:जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर लगातार अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर पुलिस ने कतरास थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान थाना चौक, भगत सिंह चौक, राहुल चौक समेत कई क्षेत्रों में वाहनों की जांच की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-धनबाद: रेलवे कॉलोनी में कोरोना के 27 मरीज मिलने से हड़कंप, प्रशासन ने पैनिक ना होने की दी सलाह

लोग घरों में ही रहेंः डीएसपी

जांच में कोई कमी न रहे इसके मद्देनजर धनबाद डीएसपी निशा मुर्मू, थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने खुद मोर्चा संभाला. धनबाद डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि बिना वजह घर से निकलने वाले वाहन चालकों की जांच की जा रही है. वहीं राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार ई-पास की भी जांच की गई, बिना ई- पास वाले वाहनों को वापस लौटाया गया. साथ ही बाजार का निरीक्षण किया गया. वहीं डीएसपी ने कहा कि लोगों से अपील है कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए लोग अपने घरों में रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details