झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंदरी के AJSU प्रत्याशी की ईटीवी से खास बातचीत, विधायक पर लगाया कोयला चोरी करने का आरोप - झारखंड विधानसभा चुनाव

धनबाद का सिंदरी विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां की राजनीतिक गलियारों में काफी उलट-पलट देखने को मिली है. जिसके बाद यहां से आजसू और बीजेपी दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, आजसू उम्मीदवार मंटू महतो ने वर्तमान विधायक पर कोयला चोरी का आरोप लगाया और जीत का दावा किया.

मंटू महतो

By

Published : Nov 18, 2019, 7:18 PM IST

धनबाद: जिले के सिंदरी विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. वर्तमान के बीजेपी विधायक जेएमएम का दामन थाम चुके है और जेएमएम के टिकट से चुनाव लड़ने की संभावना है. वहीं, जेएमएम में फूलचंद मंडल के जाने के बाद पार्टी में विद्रोह शुरू हो गया है. जिसके बाद एक नेता ने चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है और एक जेएमएम नेता के दूसरे दल के संपर्क में है और जल्द ही उसका ऐलान भी हो सकता है.

बातचीत करतें आजसू उम्मीदवार

आपको बता दें कि आजसू ने भी सिंदरी से धनबाद के जिला अध्यक्ष सदानंद महतो उर्फ मंटू महतो को प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है. वहीं, मंटू महतो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, उन्होंने कहा कि 10 सालों से सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं. जनता इस बार भारी मतों से यहां पर जीत दिलाएगी.

ये भा देखें- अयोध्या फैसला : AIMPLB दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका, मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंजूर नहीं

2 परिवारों ने किया राज
आजसू प्रत्याशी मंटू महतो ने कहा कि आनंद महतो और वर्तमान विधायक फूलचंद मंडल के 2 परिवारों ने इस पूरे विधानसभा पर राज किया है. आज भी यहां पर मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित है. इन दोनों ने 50-50 और 20-20 का गेम खेला है और दोनों ने बारी-बारी से यहां पर राज किया है. जनता के लिए कुछ भी नहीं किया, बस जनता को लूटने का काम किया है.

वर्तमान विधायक पर लगाया कोयला चोरी का आरोप
मंटू महतो ने सीधे तौर पर कहा कि वर्तमान विधायक फूलचंद मंडल ने क्षेत्र की जनता के लिए कुछ काम नहीं किया है बल्कि वह और उनका पूरा परिवार कोयला चोरी में व्यस्त थे. उन्होंने अपने राज में जमकर कोयला चोरी की है. जनता इन सारी चीजों को देख भी रही है और समझ भी रही है. इस बार जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.

ये भी देखें- रघुवर कैबिनेट से सरयू राय का इस्तीफा, झारखंड विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ी

AJSU ने जमकर किया है काम
आजसू प्रत्याशी ने कहा कि गठबंधन में होते हुए जब भी आजसू को मौका मिला है, उन्होंने सिंदरी क्षेत्र के लिए काम किया है. उन्होंने बलियापुर और गोविंदपुर में पानी के लिए आजसू मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के किए गए कामों का उल्लेख किया. साथ ही साथ गोविंदपुर के भितिया में एक फुटबॉल स्टेडियम बनाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details