झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में चलाया गया स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव, 10 पॉजिटिव मिले - धनबाद की कोविड-19 की खबरें

धनबाद में मंगलवार को स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाया गया. इस दौरान 1,551 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए.

धनबाद में चलाया गया स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
Special rapid antigen test drive ran in Dhanbad

By

Published : Oct 21, 2020, 1:56 AM IST

धनबाद:जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में मंगलवार को स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाया गया. इस दौरान 1 हजार 551 लोगों की जांच की गई. जांच के क्रम में चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 535 लोगों की जांच और एनएच-2 चेकपोस्ट पर 407 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए.

मात्र 10 लोग मिले पॉजिटिव

जांच के दौरान धनबाद के भूली सेक्टर-4 में 42, वार्ड-48 में 64, वार्ड-36 में 32, वार्ड-49 में 93, तोपचांची में 4, कोल्हार में 7, कटानिया में 2, राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 9, बड़ा नवाटांड में 57, बलियापुर में 40, मेढा में 20, निरसा साउथ में 116, निरसा मिडिल में 73, कलियासोल में 50 लोगों की जांच हुई, जिसमें सभी लोग नेगेटिव मिले.

वहीं, भूली डी-ब्लॉक में 16, कुसुंडा में 100, सदर अस्पताल में 22, तांतरी में 49, भिखराजपुर में 4, सीएचसी बाघमारा में 92, टुंडी में 6, गोविंदपुर में 42 और निरसा में 53 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 लोग पॉजिटिव पाए गए.

ये भी पढ़ें-रांचीः CSR की तीन दिवसीय बैठक संपन्न, 31 कंपनियों के प्रतिनिधि हुए शामिल

कोरोना को हराकर 17 लोग हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर मंगलवार को 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों से 17 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details