धनबाद:उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 15 संवेदनशील स्थान पर 1133 लोगों की जांच की गई. जांच के क्रम में 13 स्थान पर 909 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले. दो स्थान पर 224 लोगों की जांच में चार (0.4 प्रतिशत) व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले.
इसे भी पढ़ें-गजब! लूट की शिकायत दर्ज कराने वाला निकला साइबर अपराधी, जानें पूरा मामला
धनबाद में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव, 1133 लोगों की जांच में 0.4 प्रतिशत लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव - स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
धनबाद जिले में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसके तहत 1133 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 0.4 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
भूतगढ़िया में 54, केजी गर्ल स्कूल झरिया 9, मिडिल स्कूल कटानिया 42, पूर्वी टुंडी ब्लॉक कैंपस 6, मैरनवाटांड 93, निरसा उत्तर 39, पंचायत भवन पलारपुर 30, डुमरा दक्षिण 140, इलेक्ट्रिक लोको शेड गोमो 53, सीएचसी गोविंदपुर 6, 6 दूधिया पंचायत भवन 70, चिरकुंडा चेकपोस्ट 175 और एनएच-2 चेक पोस्ट पर 132 लोगों की जांच में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव मिले. वहीं राजापुर में 172 लोगों की जांच में 3 और डीएवी पाथरडीह में 52 लोगों की जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला.