झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा में असामाजिक तत्वों ने तोड़ा शिलापट, ग्रामीणों में आक्रोश - झारखंड न्यूज

धनबाद में सड़क निर्माण को लेकर लगे शिलापट को किसी ने तोड़ दिया. जिससे लोगों में नाराजगी है.

टूटा हुआ शिलापट

By

Published : Jun 27, 2019, 6:09 PM IST

धनबाद: बाघमारा प्रखंड के झींझींपहाडी से लिलोरी मंदिर जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए बुधवार को जिला परिषद सदस्य ने शिलान्यास किया था. लेकिन शिलापट को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

ग्रामीण का बयान

वहीं, सूचना पाकर रामकनाली ओपी प्रभारी आर बी पासवान पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर ग्रामीणों से बात की, साथ ही उन्होंने दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिलापट को पंचायत के मुखिया अमलेश कुमार सिंह ने गलत मानसिकता से ग्रसित होकर शिलापट को तोड़ा है.

ग्रामीणों का कहना है कि शिलान्यास होने से पूर्व भी मुखिया ने अपने लोगों को भेज कर शिलान्यास रोकने का प्रयास किया था. जिसकी ग्रामीणों ने लिखित शिकायत धनबाद एसएसपी, डीडीसी, स्थानीय ओपी सहित अन्य अधिकारियों से की थी. लेकिन जब मुखिया से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोप सरासर गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details