धनबाद:बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र में एसओजी की टीम ने अवैध कोयला कारोबार पर छापेमारी की. इस दौरान श्यामडीह इलाके में चल रहे अवैध कोयला व्यापार में छापेमारी टीम ने 150 बोरा कोयला जब्त किया.
अवैध कोयला कारोबार को लेकर एसओजी टीम की छापेमारी, कतरास से 150 बोरा कोयला जब्त - एसओजी टीम
बाघमारा डीएसपी के निर्देश पर अवैध तरीके से चलाए जा रहे कोयला डीपो में कतरास पुलिस ने छापेमारी कर 150 बोरा अवैध कोयला बरामद किया है. एसओजी की टीम को गुप्त सूचना मिलने पर श्यामडीह में छापेमारी किया गया था, जहां झाड़ियों में कोयला का बोरा छुपाया गया था.
इसे भी पढ़ें- सफाईकर्मियों की 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल खत्म, शहर में लगा है कचरे का अंबार
बाघमारा डीएसपी के निर्देश पर अवैध तरीके से चलाए जा रहे कोयला डीपो में कतरास पुलिस ने छापेमारी कर 150 बोरा अवैध कोयला बरामद किया है. एसओजी की टीम को गुप्त सूचना मिलने पर श्यामडीह में छापेमारी किया गया था. जहां झाड़ियो में छुपाए गए अवैध कोयला पुलिस को मिला. वहीं, एसओजी के इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन सहित अवैध कोयला करोबारी में हड़कंप मचा है. कोयलांचल में अवैध कोयला का कारोबार नहीं चलने की बात हमेशा से कही जा रही है, लेकिन अवैध व्यापार अभी भी फल-फूल रहा है.