झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सत्याग्रह पर बैठे समाजसेवी विजय झा, कहा- ढुल्लू महतो के खिलाफ अंतिम सांस तक लडूंगा लड़ाई - सत्याग्रह पर बैठे समाजसेवी विजय झा

बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ समाजसेवी सह पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा अपने पूरे परिवार के साथ गांधी सेवा सदन में सत्याग्रह पर बैठे हैं. उनका कहना है कि ढुल्लू ने साजिश कर उनके परिवार को बर्बाद करने की कोशिश की है, लेकिन ढुल्लू के आतंक के खिलाफ लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी.

सत्याग्रह पर बैठे समाजसेवी विजय झा

By

Published : Sep 26, 2019, 2:36 PM IST

धनबाद: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. ढुल्लू के आंतक से परेशान होकर एक परिवार के आत्महत्या करने की कोशिश का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब समाजसेवी और पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा सपरिवार अपने समर्थकों के साथ गांधी सेवा सदन में सत्याग्रह पर बैठ गए हैं.

देखें पूरी खबर


ढुल्लू के खिलाफ विजय का सत्याग्रह
एक दिवसीय सत्याग्रह के माध्यम से उन्होंने यह बताया कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो चाहे जितनी भी कोशिशें कर लें, लोगों को परेशान कर लें, लेकिन उनके खिलाफ उठने वाला विरोध का स्वर अब दबने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो लगातार बाघमारा इलाके में अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं. राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की लूट हो या रंगदारी का मामला या फिर किसी असहाय पर अत्याचार का मामला, हर एक मामले को ढुल्लू ने दबाना चाहा है.


विजय झा के बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोप
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही विजय झा के बेटे पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद विजय ने पुलिस के सामने बेटे के खिलाफ लगे आरोपों को गलत साबित कर दिया था. इसके बावजूद बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके बाद विजय की जमीन को गोचर जमीन में बदल कर केस किया गया. विजय झा ने बताया कि सारे वैध दस्तावेज प्रशासन को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज का जेएमएम ने किया विरोध, फूंका सीएम का पुतला


विजय झा ने बताया कि गांधीजी से शक्ति लेने के लिए इस सत्याग्रह की शुरुआत की गई है और मरते दम तक विधायक ढुल्लू के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे और किसी भी स्थिति में बाघमारा की धरती को ढुल्लू के आतंक से मुक्त कराएंगे चाहे इसके लिए उन्हें सपरिवार कुर्बान ही क्यों न होना पड़े.


डॉ शिवानी झा का क्या है कहना
वहीं, उनकी पत्नी डॉ शिवानी झा ने कहा कि दशकों से एक चिकित्सक के रूप में बाघमारा की जनता का सेवा करती आ रही है. कभी किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखा. इसके बावजूद स्थानीय विधायक के द्वारा उनके परिवार को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की गई. उनके पति पर दलित उत्पीड़न का केस किया गया, लेकिन वह उनके इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे. विधायक के आतंक के खिलाफ लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details