धनबाद: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. ढुल्लू के आंतक से परेशान होकर एक परिवार के आत्महत्या करने की कोशिश का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब समाजसेवी और पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा सपरिवार अपने समर्थकों के साथ गांधी सेवा सदन में सत्याग्रह पर बैठ गए हैं.
ढुल्लू के खिलाफ विजय का सत्याग्रह
एक दिवसीय सत्याग्रह के माध्यम से उन्होंने यह बताया कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो चाहे जितनी भी कोशिशें कर लें, लोगों को परेशान कर लें, लेकिन उनके खिलाफ उठने वाला विरोध का स्वर अब दबने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो लगातार बाघमारा इलाके में अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं. राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की लूट हो या रंगदारी का मामला या फिर किसी असहाय पर अत्याचार का मामला, हर एक मामले को ढुल्लू ने दबाना चाहा है.
विजय झा के बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोप
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही विजय झा के बेटे पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद विजय ने पुलिस के सामने बेटे के खिलाफ लगे आरोपों को गलत साबित कर दिया था. इसके बावजूद बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके बाद विजय की जमीन को गोचर जमीन में बदल कर केस किया गया. विजय झा ने बताया कि सारे वैध दस्तावेज प्रशासन को सौंप दिया गया है.