झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सामाजिक संस्था के साथ-साथ एसएसपी निकले सड़कों पर, शहर को किया सेनेटाइज - धनबाद एसएसपी किशोर कौशल

धनबाद में समाजिक संस्था के साथ जिले के एसएसपी किशोर कौशल शहर सड़कों पर निकल कर सैनेटाइजिंग करते नजर आए. रणधीर वर्मा चौक धनबाद प्रेस क्लब के साथ-साथ अन्य जगहों को भी शनिवार को धनबाद एसएसपी ने सेनेटाइजिंग किया गया.

सामाजिक संस्था के साथ-साथ एसएसपी निकले सड़कों पर, शहर को किया सेनेटाइज
सेनेटाइज करते एसएसपी

By

Published : Apr 18, 2020, 7:53 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में धनबाद के सभी वर्गों के लोग एकजुट हो चुके हैं. हर हाल में कोरोनावायरस के खात्मे के लिए सभी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सामाजिक संस्था के साथ धनबाद एसएसपी सड़क पर शहर को सेनेटाइज करने के लिए उतरे.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि सामाजिक संस्था, एक और प्रयास, रोटरी क्लब के साथ-साथ धनबाद पुलिस की टीम ने पूरे शहर को सेनेटाइजिंग करने की व्यवस्था संभाल रखी है. शहर के सभी सार्वजनिक स्थल जहां पर भीड़-भाड़ होती है. लोग आना-जाना करते हैं उन जगहों को विशेषकर सेनेटाइजिंग किया जाएगा. धनबाद एसएसपी किशोर कौशल खुद से सेनेटाइजिंग करने की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. रणधीर वर्मा चौक धनबाद प्रेस क्लब के साथ-साथ अन्य जगहों को भी शनिवार को धनबाद एसएसपी ने सेनेटाइजिंग किया गया, क्योंकि धनबाद प्रेस क्लब में लगातार पत्रकारों का आना जाना इस लॉक डाउन के बाद भी बना हुआ है. धनबाद एसएसपी ने बताया कि कोरोनावायरस के खिलाफ किसी एक की लड़ाई काफी नहीं होगी. इसलिए सभी को साथ मिलकर इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी तभी कोरोना रूपी इस महामारी से निजात पाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details