झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: सामाजिक संस्था ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, कहा - नहीं होने देंगे खून की कमी

ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने शहर के जालान अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया और लोगों को ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लेने को कहा.

ब्लड डोनेशन कैंप
ब्लड डोनेशन कैंप

By

Published : May 20, 2020, 8:42 PM IST

धनबाद: कोरोना के कोहराम के बीच में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लोग बढ़-चढ़कर सामने आए हैं.सभी अपनी अपनी तरफ से लोगों को मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने शहर के जालान अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया और लोगों को ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लेने को कहा.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पाई गई कोरोना संक्रमित दो महिला, जिले में मरीजों की संख्या हुई बीस
लोगों ने कहा कोरोना के इस कहर काल में लोगों को बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट करना चाहिए क्योंकि गर्मी के दिनों में वैसे भी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो जाती है. इस कोरोना के कारण लोग और घर से निकल नहीं पा रहे हैं जिसके कारण ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी हो गई है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पाई गई कोरोना संक्रमित दो महिला, जिले में मरीजों की संख्या हुई बीस
संस्था के अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा कि धनबाद के इस जालान अस्पताल में ब्लड डोनेट के माध्यम से रांची, बोकारो ओर अन्य जिलों के कई जगहों पर भी जरूरतमंद लोगों को अस्पताल प्रबंधन के लिए ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि लोगों को खून की कमी ना हो और यहीं से है ब्लड पहुंचाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details