धनबादः जिला के एसएनएमएमसीएच के सफाईकर्मियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने आगे भी साफ सफाई की सेवा बाधित रखने की घोषणा की है. सफाईकर्मी बढ़े हुए वेतन की मांग पर अड़ गए हैं. सफाईकर्मियों की इस घोषणा से एसएनएमएमसीएच में साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा जाएगी. इस मांग को लेकर अस्पताल में सफाईकर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि दो महीने बीत गए लेकिन अबतक उनके संवेदक के द्वारा बढ़ा हुआ वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. दो महीने से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. दिसंबर महीने में वेतन का भुगतान संवदेक ने किया है लेकिन पुराने वेतन के अनुसार ही राशि का भुगतान किया गया है. पिछले दो महीने से संवेदक टाल मटोल कर रहा है. जबतक बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल जाता तब तक काम नहीं करने की चेतवानी सफाईकर्मियों ने दी है. सफाई कर्मियों ने बताया कि करीब 150 सफाईकर्मी अस्पताल में कार्यरत हैं. उनके मुताबिक कमांडो सिक्योरिटी हजारीबाग की कंपनी के द्वारा उनसे अस्पताल में साफ सफाई का काम लिया जा रहा है.
वहीं महिला सफाईकर्मियों ने कहा कि उन्हें साढ़े सात हजार रुपए वेतन दिया जाता था. जिसे बढ़ाकर 9 हजार रुपया कर दिया गया है. लेकिन बढ़ा हुआ वेतन का भुगतान करने में संवेदक के द्वारा आनाकानी की जा रही है. अपनी मांग को लेकर पिछले दिनों सभी ने मिलकर हड़ताल भी किया था. उस दौरान संवेदक ने भुगतान का आश्वासन दिया लेकिन उनके द्वारा आश्वासन पर पहल नहीं की जा रही है. इसको लेकर एक फिर से उन्होंने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है.