झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SNMMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का मौन प्रदर्शन, वेतन न मिलने पर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी - झारखंड न्यूज

SNMMCH DHANBAD के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर बुधवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मौन प्रदर्शन किया (SNMMCH Dhanbad Senior Resident Doctors protest). साथ ही 25 अक्टूबर तक मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

SNMMCH Dhanbad Senior Resident Doctors protest
SNMMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का मौन प्रदर्शन

By

Published : Oct 12, 2022, 10:07 PM IST

धनबादःSNMMCH DHANBAD के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण डॉक्टर्स को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सीनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल में बुधवार को मौन प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान खींचा (SNMMCH Dhanbad Senior Resident Doctors protest). साथ ही बुधवार से लगातार 25 अक्टूबर तक प्रतिदिन SNMMCH सुपरिटेंडेंट से मिलकर वेतन संबंधी मांग रखने की भी चेतावनी दी है. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 25 अक्टूबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-मोदी कैबिनेट ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन को दी मंजूरी

SNMMCH DHANBAD के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार के बांड के अनुसार तीन सालों तक सरकारी अस्पतालों में कार्य करना अनिवार्य है, उस बांड के तहत SNMMCH में अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन 3 महीने से मानदेय भुगतान सरकार की ओर से नहीं किया गया है, जिस कारण कार्य करने में कठिनाई हो रही है.

देखें पूरी खबर
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को दो बार रिमाइंडर भेज चुके हैं. चीफ सेक्रेटरी से भी दो सप्ताह पहले पत्राचार किया था और उन्हें मामले से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला. अब वे मानदेय की मांग को लेकर लगातार 25 अक्टूबर तक सुपरिटेंडेंट से मिलकर अपनी बात रखेंगे. डॉक्टर्स ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं पूरी होती तो उसके बाद हड़ताल की रूप रेखा तय की जाएगी.डॉक्टर्स को परेशानीः डॉक्टर्स ने कहा कि मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण काफी कठिनाई हो रही है. हम अपनी निजी जीवन की कठिनाई को बयां नहीं कर सकते हैं. मानदेय भुगतान के लिए हम अगर ऐसे ही भटकते रहेंगे तो मरीजों के इलाज में भी परेशानी खड़ी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details