झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हड़ताल पर गए एसएनएमएमसीएच के सफाईकर्मी, दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग - Dhanbad news

SNMMCH Dhanbad के सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग की है. साथ ही ठेकेदार पर कई आरोप भी लगाए हैं.

SNMMCH Dhanbad cleanliness workers are on strike
SNMMCH Dhanbad cleanliness workers are on strike

By

Published : Aug 28, 2022, 1:05 PM IST

धनबाद: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच धनबाद में काम करने वाले सभी सफाईकर्मी रविवार को पहली पाली की ड्यूटी के दौरान हड़ताल (SNMMCH Dhanbad cleanliness workers are on strike) पर चले गए हैं. वे अस्पताल के मुख्य गेट के सामने दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाईकर्मियों ने ठेकेदार के ऊपर कई आरोप लगाए हैं. सफाईकर्मियों के आचनक से हड़ताल कर देने से अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें:28 को जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे मृतक, पढ़ें क्या है मामला

ठेकेदार पर लगाया ये आरोप:अस्पताल में सफाई करने वाले कर्मियों ने कहा कि उनलोगों को दैनिक भत्ता के रूप में मात्र 220 रुपये दिया जाता है जबकि, जानकारी मिली है कि उनलोगों के नाम पर 400 रुपये का भुगतान ठेकेदार को होता है. उनका कहना है कि इतने कम पेमेंट में उनलोगों का गुजारा नहीं हो पाता है. वे लोग दूर से अस्पताल ड्यूटी करने पहुंचते हैं और जितनी मजदूरी मिलती है उसमें से आधा आने जाने के भाड़ा में खत्म हो जाता है.

देखें वीडियो

पहल नहीं होने तक काम पर नहीं लौटेंगे सफाईकर्मी: उन्होंने कहा कि किसी भी त्योहार में कोई बोनस नहीं दिया जाता है. वे अस्पताल की गंदगी से लेकर मरीजों की सेवा करते हैं लेकिन, मजदूरी दैनिक भत्ते से बहुत कम मिलती है. उनकी मांग है कि उनलोगों को उचित दैनिक भत्ता का भुगतान होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि जब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होती, सफाईकर्मी अपने काम पर नही लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details