धनबाद: डीएसपी ने घटनास्थल की जांच की. छानबीन के दौरान यह बात सामने आई कि 19 फरवरी को रामकनाली ओपी अंतर्गत खमारगोड़ा बस्ती से तीन वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. आज कंकाल के समीप ही उस लापता बच्ची के कपड़े भी पाए गए. इससे यह साफ हो गया कि यह कंकाल उसी लापता बच्ची का ही है. घटनास्थल की जांच के बाद डीएसपी बच्ची के घर पहुंचे.
डीएसपी ने बच्ची के परिजनों से पूछताछ की. पाए गए कंकाल के सभी हिस्से आसपास ही अलग-अलग जगहों पर बिखरे मिले. रामकनाली ओपी ने जिनको जांच के लिए जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बाघमारा डीएसपी नितिन खण्डेलवाल ने कहा कि काको जंगल में कंकाल मिलने की सूचना मिली थी.