झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 6 लोग, कोविड-19 अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - धनबाद में 6 कोरोना वायरस मरीज हुए ठीक

धनबाद जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों के ठीक होने की पुष्टी हुई है. सभी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों को कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया.

dhanbad news
धनबाद में कोरोना संक्रमण से 6 लोग स्वस्थ हुए.

By

Published : Aug 5, 2020, 9:44 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना लगातार कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगभग 800 हो चुका है. कोरोना कहर के बीच बुधवार को 6 लोग कोरोना का मात देकर कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्च हुए है. उन्हें अपने घर में 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.


6 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को देर शाम कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 6 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. सभी को 14 दिनों के होम कॉरेंटाइन के लिए उनके घर भेज दिया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई है.

मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का करें पालन
कोविड-19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डॉ. राजेश कुमार ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढे़ं-धनबाद: कोविड-19 अस्पताल होगी ब्रॉडबैंड से लैस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डॉक्टर मरीजों को देंगे सलाह


कोरोना के कारण 15 लोगों की मौत
वहीं जिले से मंगलवार की देर रात कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 37 लोगों को कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसमें 3 महिला एवं 34 पुरुष शामिल थे. वहीं जिले में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 788 हो गई है, जिसमें 543 कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कुल 15 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. कुछ लोगों की मौत जिले से बाहर भी हुई है.


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक मरीजों को सलाह
बता दें कि जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक नया कदम लिया है. इसी के तबत बुधवार को डीसी ने कोविड-19 अस्पताल में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक मरीजों को सलाह देंगे. वहीं सभी कोविड सेंटर्स पर तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है, जो किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि का अविलंब निराकरण कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details