झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद जज मौत मामला: गुत्थी सुलझाने को लेकर SIT टीम प्रयासरत, पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण - Pathardih Police Station Dhanbad

धनबाद जज मौत मामले(judge death case dhanbad) में शुक्रवार से ही एसआईटी की टीम(SIT team) ने धनबाद में कैंप कर रही है. सर्किट हाउस में डीआईजी, आईजी समेत एडीजी का हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर मंथन जारी है.

sit investigating in judge death case
धनबाद जज मौत मामला: गुत्थी सुलझाने को लेकर SIT टीम प्रयासरत, पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 1, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 4:39 PM IST

धनबाद:जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में एसआईटी की जांच लगातार चल रही है. शुक्रवार से ही एसआईटी की टीम ने धनबाद में कैंप कर रही है. एसआईटी का नेतृत्व खुद एडीजी संजय लाठेकर कर कर रहे हैं. सर्किट हाउस में डीआईजी, आईजी समेत एडीजी का मंथन जारी है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद जज मौत मामलाः SIT ने क्राइम सीन का किया मुआयना, हर बिंदु पर हो रही जांच

पाथरडीह थाना प्रभारी निलंबित

रविवार को एडीजी के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल और रणधीर वर्मा चौक का निरीक्षण किया. इसके बाद लुबी सर्कुलर रोड को जाने वाले रास्ते का पुलिस अधिकारियों ने अपने वाहन से एक राउंड भी लगाया. न्यायधीश उत्तम आनंद मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की एसआईटी टीम लगातार प्रयासरत है. मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक के मालिक रामदेव लोहार से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. राजदेव ने ऑटो चोरी की एफआईआर पाथरडीह थाना में दर्ज कराई थी. काम में लापरवाही बरते जाने को लेकर एसएसपी की ओर से पाथरडीह थाना प्रभारी(Pathardih police station in-charge) को निलंबित कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

एसएनएमसीएच भी SIT के निशाने पर

पुलिस ने ऑटो चलाने वाले और उसमें सवार होने वाले को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. पूछताछ लगातार जारी है. सदर अस्पताल की भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. न्यायधीश उत्तम आनंद सुबह-सुबह जब सड़क पर पड़े थे, तो उन्हें युवक ने सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंचाया था, जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती नहीं किया.

निरीक्षण करते पुलिस पदाधिकारी

इसके बाद जज उत्तम आनंद को एसएनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया था. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. एसएनएमसीएच(SNMMCH) की कार्यशैली की भी जांच एसआईटी की टीम कर रही है. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ ही जज को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details