धनबाद: कोरोना संक्रमण काल में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धनबाद में भी मनाया जा रहा है. बहनों ने एहतियात के साथ भाइयों के कलाई पर राखियां बांधी. भाई के आजीवन रक्षा के साथ-साथ देश और दुनिया से कोरोना का संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो इसकी कामना भी की गई.
धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहनों ने चाइनीज राखियों का बहिष्कार किया और घर में उपलब्ध सामग्रियों के माध्यम से बनाई गई खुद की राखी अपने भाइयों की कलाई पर बांधी और लंबी उम्र की कामना की. रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने वाली बहन कल्पना ने बताया कि मेड इन चाइना के जगह उसने हैंड मेड राखी का इस्तेमाल किया है. उसने यह रखी खुद बनाई है. भाई की कलाई पर बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना की है.