धनबाद: सिंह मेंशन के युवराज सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. मनीष सिंह धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 22 अप्रैल को वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019: सिंह मेंशन के 'युवराज' ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए ये वादे - ईटीवी झारखंड न्यूज
निर्दलीय प्रत्याशी मनीष सिंह ने रविवार को जनता मजदूर संघ के झरिया कार्यालय में घोषणा पत्र जारी कर जनता से कई वादे किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद चुने जाने पर पीने के पानी की समस्या दूर करना पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही उन्होंने जनता को प्रदूषण से निजात दिलाने का भी वादा किया.
निर्दलीय प्रत्याशी मनीष सिंह ने रविवार को जनता मजदूर संघ के झरिया कार्यालय में घोषणा पत्र जारी कर जनता से कई वादे किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद चुने जाने पर पीने के पानी की समस्या दूर करना पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही उन्होंने जनता को प्रदूषण से निजात दिलाने का भी वादा किया.
मनीष सिंह ने घोषणा पत्र के जरिए धनबाद में एयरपोर्ट लाने, उच्च तकनीकी संस्थान लाने, हर प्रखंड में रेफरल अस्पताल का निर्माण कराने कराने का वादा किया, साथ ही उन्होंने बीसीसीएल को निजीकरण से बचाने की घोषणा की. निर्दलीय प्रत्याशी ने बताया कि उनकी लड़ाई सिर्फ धनबाद की समस्या से है, और उन्होंने अपनी जीत के प्रति पूरा भरोसा भी जताया.