धनबादः 6 विधानसभा सीट वाले धनबाद जिले में सिंदरी विधानसभा सीट अहम मानी जाती है. पहले यह सीट वामदल का गढ़ माना जाता था, लेकिन साल 2000 के चुनाव में भाजपा ने लेफ्ट से यह सीट छीन ली. जिसके बाद लेफ्ट सिंदरी सिट की कमान कभी नहीं थाम सकी. हालांकि दूसरी पोजीशन पर मार्क्सवादी समन्वय समिति का यहां हमेशा दबदबा रहा. इस सीट पर बीजेपी से फूलचंद मंडल मौजूदा विधायक हैं.
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक फूलचंड मंडल ने 3 बार गद्दी संभाली है. 2 बार वह बीजेपी से विधायक रहे तो एक बार उन्होंने जेवीएम से प्रतिनिधित्व किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा काम करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बड़ी उपलब्धियों को भी गिनाया.
विधायक फूलचंद की 5 साल की उपलब्धियां
3 बार विधायक रह चुके फूलचंद मंडल ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि सिंदरी कारखाने को दोबारा खुलवाना है. साल 2002 से सिंदरी कारखाने को 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास कर शुरूआत की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि गोविंदपुर और बलियापुर प्रखंड के लगभग सभी गांव में करोड़ों की योजना से पाइप लाइन बिछाने का काम हो रहा है, जो लगभग दो-तीन सालों में पूरा कर लिया जाएगा. यह 40 करोड़ की जलापूर्ती योजना अंतिम चरण पर है. इसके बाद पीने के पानी की समस्या इस विधानसभा क्षेत्र से समाप्त हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय, कोर्ट का निर्माण, बस टर्मिनल और अन्य विकास कार्य प्रगति पर है.