धनबाद:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है. जिला प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी कोरोना जांच कराने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, विशेष ट्रेन से धनबाद और गोमो जंक्शन पर आने यात्रियों की होगी कोविड जांच
सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील - धनबाद कोरोना न्यूज
सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी कोरोना जांच कराने की अपील की है. द्वारिका दास मेमोरियल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है.
विधायक कोरोना संक्रमित
इंद्रजीत महतो ने बताया कि मधुपुर उपचुनाव के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना जांच करवाया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद वह द्वारिका दास मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनसे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना जांच जरूर करा लें. इस बात की सूचना मिलने के बाद विधायक समर्थक चिंतित हैं.