धनबाद:कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन और आम संगठन लॉकडाउन औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने को लेकर तमाम तरह के प्रयास में जुटे हैं. बावजूद इसके सिंदरी के हर्ल कंपनी के मुख्य गेट पर हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के मेटेरियल गेट पर खाद्य सामग्री लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट गए. खाद्य सामग्री न मिलता देख लोग हंगामा करने लगे. वहीं, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद लोगों को बिना खाद्य समाग्री लिए ही घर वापस लौटना पड़ा. प्रशासन के जरिए इस मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है.