झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस की कार्यशैली से आहत सिख परिवार ने दी सुसाइड की चेतावनी, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप

धनबाद में पुलिसवालों पर घर में घुसकर एक सिख परिवार की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. सिख परिवार ने मामले में कार्रवाई की मांग की है, नहीं तो पूरा परिवार सुसाइड कर लेगा.

Police misbehavior in dhanbad
Police misbehavior in dhanbad

By

Published : Jul 24, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 7:02 PM IST

इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता की सफाई

धनबाद: पुलिस की कार्यशैली और उसके व्यवहार को लेकर हमेशा ही सवाल खड़ा होता रहा है. ऐसा ही एक मामला धनबाद में भी सामने आया है. इस बार यह आरोप किसी सिपाही या फिर पुलिस जवान पर नहीं बल्कि थाना के एक इंस्पेक्टर के ऊपर लगा है. जिसमें एक सिख परिवार ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है, नहीं तो सुसाइड की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें:विधायक इरफान अंसारी ने खूंटी पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, सीएम से कार्रवाई की मांग

सिख परिवार के मुताबिक पुलिस देर रात उसके घर पहुंची. इस दौरान उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. साथ ही पुलिस के द्वारा उनके कपड़े भी फाड़े गए. वहीं मामले को लेकर इंस्पेक्टर ने जो सफाई दी है, वह भी कम चौंकाने वाला नहीं है.

दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले सिख परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार की रात वह सो रहे थे. तभी रात के करीब 11:30 बजे सदर थाना के इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने अपने तीन चार लोगों के साथ उनके घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने के लिए उनकी बेटी गई.

घर की महिलाओं के साथ पुलिस वालों ने किया अभद्र व्यवहार: दरवाजा खुलते ही उन लोगों ने उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया. बेटी के कपड़े भी पुलिसवालों ने फाड़ दिए. परिवार के मुखिया का कहना है कि उनकी मां के साथ भी पुलिसवालों ने अभद्र व्यवहार किया. पुलिसवालों ने उनकी मां के भी कपड़े फाड़ डाले. इसके बाद घर में रखी बुलेट बाइक को वे अपने साथ ले गए. घटना के बाद परिवार के मुखिया मामले की शिकायत करने सदर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे अपने परिवार को जहर देकर मार देंगे और खुद सुसाइड कर लेंगे या फिर इस शहर को छोड़ पंजाब चले जाएंगे.

इंस्पेक्टर ने आरोपों को बताया निराधार:वहीं सदर थाना के इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता ने सिख परिवार के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि उनकी बुलेट में प्रोहिबिटेड साइलेंसर लगा हुआ है. अक्सर यह बुलेट न्यायालय के आसपास से गुजरती है. इनका घर मेरे आवास के बगल में ही है. ट्रेस के बाद बुलेट मेरे घर के बगल में ही होने की जानकारी मिली. जिसे जब्त करने के लिए रात में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि प्रोहिबिटेड साइलेंसर को लेकर यह पहली कार्रवाई है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details