झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिजुआ नागरिक समिति की आमसभा में शामिल हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, कहा- बीसीसीएल ने नहीं की जनसुविधाएं बहाल तो करेंगे चक्का जाम - बीसीसीएल की कार्यशैली का जमकर विरोध किया

Sijua Citizen Committee meeting against BCCL. सिजुआ नागरिक समिति ने जनसुविधाओं को बंद करने को लेकर बीसीसीएल के खिलाफ जनाक्रोश आमसभा की. जिसमें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो शामिल हुए. हालांकि सभा में एक पक्ष ने विधायक के आने का बहिष्कार किया. जानिए क्या है कारण.

Meeting Against BCCL Management In Dhanbad
Sijua Citizen Committee Meeting Against BCCL

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 9:29 PM IST

धनबादः बीसीसीएल एरिया 05 मोदीडीह कोलियरी के गेट के समक्ष बीसीसीएल के खिलाफ सिजुआ नागरिक समिति ने जनाक्रोश आमसभा की. इसमें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं बाघमारा विधायक के आम सभा में शामिल होने पर जोगता नागरिक समिति के दर्जनों लोगों ने सभा का बहिष्कार कर दिया.

विधायक पर लगाया जनसमस्याओं की अनदेखी करने का आरोपः वहीं जोगता नागरिक समिति सदस्य ने कहा तीन बार यहां लोगों ने जिसे अपना विधायक बनाया वे केवल झूठा आश्वासन देकर लोगों को भ्रमित कर चले जाते हैं. अंगारपथरा में चार घर जमींदोज हो गए, इससे पहले बीसीसीएल द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया, लेकिन एक बार भी विधायक देखने के लिए नहीं पहुंचे. आज वह मंच साझा कर रहे हैं. इसलिए विधायक की मौजूदगी का बहिष्कार जोगता नागरिक समिति ने किया.

बीसीसीएल के खिलाफ बुलाई गई थी आमसभाः दरअसल, सिजुआ नागरिक समिति ने बीसीसीएल के खिलाफ बिजली, पानी, पुनर्वास सहित पिट वाटर सप्लाई बंद करने, घनी आबादी के बीच खुला खदान चलाने और आम नागरिकों के आवास के नजदीक डंप करने के खिलाफ आमसभा आयोजित की थी. इस दौरान समिति के सदस्यों ने बीसीसीएल की कार्यशैली का जमकर विरोध किया.

बाघमारा विधायक ने बीसीसीएल प्रबंधन को दी चक्का जाम करने की चेतावनीःइस दौरान बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि पूरे कोयलांचल में कुव्यवस्था फैली है. बीसीसीएल सिजुआ के नागरिकों को बिजली, पानी और घर के लिए तड़पा रही है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बीसीसीएल में इतनी क्षमता नहीं है, लेकिन वह सरकार के इशारे यह सब कर रही है. विधायक ने कहा कि अगर बीसीसीएल जन सुविधाओं को जल्द बहाल नहीं करती है तो चक्का जाम कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी की हिम्मत नहीं कि उस चक्का जाम को छुड़वा दे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details