धनबाद: कोयलांचल में नगर निगम चुनाव की (Municipal Corporation Election in Dhanbad) सरगर्मी अब दिखने लगी है. सिंह मेंशन के छोटे युवराज कहे जाने वाले सिद्धार्थ गौतम ने मेयर का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है (Siddharth Gautam contest municipal elections in Dhanbad). कोयलांचल के बड़े घरानों में माने जाने वाले सिंह मेंशन परिवार से सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने नगर निगम चुनाव में ताल ठोकते हुए मेयर पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
धनबाद नगर निगम चुनावः सिंह मेंशन भी पेश करेगी दावेदारी, मेयर पद के लिए खड़े होंगे सिद्धार्थ गौतम - mayoral election in dhanbad
धनबाद में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election in Dhanbad) के मेयर पद के लिए सिद्धार्थ गौतम ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है (Siddharth Gautam contest municipal elections in Dhanbad). वो पूर्व विधायक कुंती सिंह के बेटे हैं.
यह भी पढ़ें:देखें Video: धनबाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थापना दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा को किया याद
राजनीतिक परिवार से संबंध: गौरतलब है कि सिद्धार्थ गौतम झरिया के पूर्व विधायक कुंती सिंह और सूर्यदेव सिंह के पुत्र हैं. सिद्धार्थ गौतम ने कुंती निवास में मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि सिंह मेंशन परिवार की ओर से बैठक कर फैसला लिया जा चुका है. इस बार धनबाद में मेयर का पद रिजर्व नहीं है. साथ ही जिनके तीन बच्चे हैं, वे भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. यह दलीय चुनाव भी नहीं है तो ऐसे में यह फैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा परिवार भाजपा में हैं अगर दलीय चुनाव की घोषणा होती है या भाजपा की ओर से कोई निर्णय होता है तो फिर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.