धनबाद: श्री श्याम सेवा मंडली की ओर से निरसा से भव्य निशान यात्रा निकाली गई है. बताते चलें कि इस विशाल संकीर्तन महोत्सव के आयोजन की शुरुआत गुरुवार की देर शाम भजन संध्या के साथ हुई. शुक्रवार की सुबह सैकडों की संख्या में भक्त निशान शोभायात्रा के लिए निकल पड़े. यात्रा निरसा से दादी मंदिर नियामतपुर तक जाएगी. निशान यात्रा में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में भक्त हाथों में झंडा लिए हुए दादी मंदिर नियामतपुर के लिए निकल पड़े. यात्रा में सभी श्रद्धालुओं में उमंग देखते ही बन रहा था. एक वाहन में भगवान श्याम की प्रतिमा को फूल-मालाओं से सजाकर भक्ति गीत गाते हुए उनकी अगुवाई में सैकड़ों श्रद्धालु चल रहे थे. रंग बिरंगे ध्वज के साथ निकली ये निशान यात्रा ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया.
इसे पढ़ें-स्वास्थ्य सचिव का धनबाद दौरा, सदर और एसएनएमएमसीएच का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश