झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: श्रीराम सेना ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला, पत्रकार अर्नब गोस्वामी को रिहा करने की मांग - धनबाद में श्रीराम सेना की मांग

धनबाद में श्रीराम सेना ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका है. इसके साथ ही अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग की है.

shri ram sena demand
महाराष्ट्र सरकार का फूंका पुतला

By

Published : Nov 6, 2020, 1:21 PM IST

धनबाद:पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न संगठन और पार्टियां लगातार महाराष्ट्र सरकार और पुलिस का सड़कों पर उतर कर विरोध कर रही है. इसी क्रम में श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर महाराष्ट्र सरकार और राज्य के डीजीपी का पुतला दहन किया.

इसे भी पढ़ें-सीएम ने नेशनल मेडिकल काउंसिल को लिखा पत्र, कहा- नए मेडिकल छात्रों के प्रवेश पर लगी रोक हटाएं

अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग

मीडिया से बातचीत के दौरान उदय प्रताप ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने एक आतंकवादी की तरह पत्रकार अर्णब गोस्वामी से दुर्व्यवहार करते हुए गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र सरकार की यह कार्रवाई तानाशाही रवैया को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार कहीं से उचित नहीं है. उदय प्रताप ने अर्नब गोस्वामी को जल्द रिहा करने की मांग केंद्र सरकार से की है. उन्होंने इस पूरे मामले पर मांगे पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details