धनबादः स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में नो वन लेफ्ट बिहाइंड अंतर्गत शौचालय निर्माण तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण लक्ष्य पूरा न करने पर विभिन्न प्रखंड के बीडीओ द्वारा संबंधित प्रखंड के पंचायत मुखिया को शो कॉज जारी किया गया है. सभी मुखिया को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने तथा निर्धारित लक्ष्य को 30 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसमें तोपचांची प्रखंड के भुइयाचितरो, ब्राह्मणडीहा, ढांगी, गुनघुसा, खेसमी, नेरो, पावापुर, प्रधानखंता एवं तांतरी पंचायत. शौचालय निर्माण में धीमी गति पर विभाग ने नाराजगी जाहिर की.
इन्हें दिया गया नोटिस
धनबादः शौचालय निर्माण में धीमी गति पर दिया गया शो कॉज, 24 घंटे में मांगा जवाब - स्वच्छ भारत मिशन में भारी गड़बड़ी
धनबाद जिले में शौचालय निर्माण तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण लक्ष्य पूरा न करने पर संबंधित प्रखंड के पंचायत मुखिया को शो कॉज जारी किया गया है. शौचालय निर्माण में धीमी गति पर विभाग ने नाराजगी जाहिर की है.
एग्यारकुंड प्रखंड में एग्यारकुंड उत्तर, एग्यारकुंड दक्षिण, डुमरकुंडा उत्तर, डुमरकुंडा दक्षिण, कालीमाटी, पंचमोहली, आमकुडा, शिवलीबाड़ी मध्य एवम कालीपहाड़ी दक्षिण पंचायत. निरसा में बेनागोड़िया, बेलकुपा, बैजना, उपचूडिया, सोनबाद, सिजुआ, श्यामपुर, शासनबेड़िया, रांगामाटी, रामकनाली, पीठाकियारी, पाण्ड्रा पूर्व, मदनडीह, खुशरी, घाघरा, देवियाना, विरसिंघपुर तथा भमाल.
गोविंदपुर के सहराज, करमाटांड़, बागसुमा, महोबनी-2, बडनवाटांड, महोबनी-1, तिलाबानी, मोरंगा, कालाडाबर, बिराजपुर, जंगलपुर, मुर्गाबनी, मारीचों, मटियाला, रतनपुर, देवली, जमड़िहा, जयनगर, कुलबेड़ा, गोरतोपा, पथुरिया एवं परासी.
यह भी पढ़ेंःप्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कहा- बहुत पैसे मांगती थी
टुंडी प्रखंड के मनियाडीह, जाताखुंटी, बरवाटांड, कोल्हर, पुरनाडीह एवं लुकैया पंचायत, केलियासोल में पिंड्राहाट और एलाकेन्द्र, बालियापुर के पलानी, बिरसिंहपुर एवं आमटाल, पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर, पांड्राबेजरा, मोहलिडीह, रूपन, उकमा, चिरुइया, लटानी पंचायत, बाघमारा के बागदाहा, बरोरा, छत्रुटांड, दलुडीह, दरिदा, गोविंदाडीह, जमुआटांड, मान्द्रा, मुराईडीह, नदखुरकी, निचितपुर, फाटा महुल, टुंडु, जमुआ धनबाद के गोपीनाथडीह को छोड़कर सभी पंचायत के मुखिया को शो कॉज किया गया है.