धनबादः जिले में बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर एक व्यवसायी से लाखों रुपए की लूटपाट कर फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की. जिसमें व्यवसायी के पैर में गोली लगी. जख्मी व्यवसायी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जख्मी ने एक अपराधी के नाम का भी खुलासा किया है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि भागा के रहनेवाले इरफान कुरेशी खस्सी व्यवसायी है. आने वाली बकरीद को लेकर वह अपने साथी जुबेर कुरैशी के साथ खस्सी की खरीदारी के लिए यूपी जा रहा था. देर शाम वह घर से अपने एक साथी जुबेर कुरैशी के साथ बाइक पर धनबाद स्टेशन के लिए निकला था. इसी बीच झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में इरफान कुरैशी के पैर में गोली लगी है. बाइक सवार दोनों अपराधी इरफान के पास मौजूद बैग झपट कर फरार हो गए.