धनबाद: कोयलांचल का चर्चित घराना सिंह मेंशन पर शॉर्ट फिल्म कोयला माफिया बनाई गई है. कोयला माफिया का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. मूवी में सिंह मेंशन को हत्यारा और माफिया बताया गया है. मेंशन समर्थक ने इस मामले पर झरिया थाने में शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जेलगोडा के रहनेवाले मेंशन समर्थक शैलेन्द्र सिंह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि यूट्यूब पर कोयला माफिया ट्रेलर नाम से एक लघु फिल्म बनाकर डाला गया है. झरिया ऊपर कुली का रहने वाला सैफ इकबाल ने यह शॉर्ट फिल्म अपलोड किया है.
सिंह मेंशन के परिवार के सदस्य ने लोगों की है मदद
इस शॉर्ट फिल्म में सिंह मेंशन के परिवार के लोगों को कोयला माफिया और हत्यारा कहकर संबोधित किया गया है. जबकि शैलेंद्र का कहना है कि मेंशन परिवार के लोग कई बार झरिया विधानसभा से विधायक और जिले के मेयर के पद पर भी रह चुके हैं. सिंह मेंशन और उसके परिवार के लोग सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में रहकर जिले के मजदूर और शोषित लोगों की मदद की है.