धनबादः जिला परिषद कार्यालय में निरसा के दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने जिला परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि रुपये जमा करने के बाद भी पिछले 25 सालों से दुकान आवंटित नहीं की गई.
धनबादः दुकानदारों ने जिला परिषद में किया प्रदर्शन, कहा- रुपये देने के बाद नहीं की गई दुकान आवंटित
धनबाद में निरसा के दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए जिला परिषद में जमकर प्रदर्शन किया. दुकानदारों का आरोप है कि रुपये जमा करने के बाद भी उन्हें दुकान आवंटित नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः मंदिर में मिली युवती की लाश, सीसीटीवी में कैद हुई आत्महत्या की घटना
नहीं किया जा रहा दुकानों का आवंटन
दुकानदारों ने बताया कि निरसा हटिया के बगल में जिला परिषद की दुकान बनी हुई है. साल 1984 में यहां दुकान का निर्माण कराया गया. सैंकड़ों दुकानदारों से साल 1989 में दुकान आवंटन कराने के लिए रुपये भी लिए गए, लेकिन दुकान किसी को भी आवंटित नहीं की गई. साल 1992 में फिर से दुकानदारों से रुपये लिए गए, लेकिन फिर वहीं हाल रहा. इसी तरह साल 2012 और 2020 में भी जिला परिषद ने दुकानदारों से राशि की वसूली की, लेकिन तब भी दुकानों का आवंटन नहीं किया गया. प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने जिला परिषद से दुकानों का ओपन डाक होने के पहले दुकान आवंटित करने की मांग की. इसके साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.