झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः मुआवजे की मांग को लेकर फुटपाथ दुकानदारों का धरना - दुकानदारों का धरना

फुटपाथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले मंगलवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर फुटपाथी दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दुकानदारों की मांग है कि अग्निकांड में बर्बाद हुए दुकानदारों को मुआवजा देने के साथ साथ शीघ्र वेंडिंग जोन निर्माण के कार्य शुरू किया जाए.

धनबाद
मुआवजे की मांग को लेकर फुटपाथी दुकानदारों का प्रदर्शन

By

Published : Apr 6, 2021, 3:42 PM IST

धनबादः फुटपाथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले मंगलवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर फुटपाथी दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना है कि सरायढेला स्टील गेट स्थित सब्जी मंडी में होली के दिन अगलगी की घटना हुई, जिसमें 50 से अधिक दुकानदार बर्बाद हो गए, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया. जिला प्रशासन शीघ्र मुआवजे की राशि मुहैया कराए. इसके साथ ही 2015 से लागू वेंडर लाइसेंस कानून को लागू करें.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में सब्जी मार्केट में लगी भीषण आग

फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान महीनों लॉकडाउन लागू रहा, जिसमें पूंजी खत्म हो गई. अब कर्ज लेकर व्यवसाय शुरू किया, तो बाजार में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड के बाद जीवन यापन पर गंभीर संकट गहरा गया है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है.

उग्र आंदोलन की चेतावनी
फुटपाथ दुकानदार नेता श्यामल मजूमदार ने कहा कि स्टील गेट शहीद मैदान में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर नगर निगम से प्रस्ताव पारित है, लेकिन आज तक उस जमीन पर काम शुरू नहीं किया गया. जिला प्रशासन प्रस्तावित क्षेत्र पर शीघ्र मार्केट का निर्माण कराए. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते मांगें पूरी नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details