धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के माटिगढ़ा में सामान का अधिक मूल्य लेने का विरोध करना ग्राहक पिंटू कुमार को महंगा पड़ गया है. माटिगढ़ा के राशन दुकानदार बिनोद चौधरी ने अपने तीनों बेटे मनीष चौधरी, प्रभात चौधरी और रोहित चौधरी के साथ मिलकर मारपीट करते हुए पिंटू कुमार ग्राहक का हाथ तोड़ दिया. घटना के बाद पिंटू कुमार ने बाघमारा थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सामान के ज्यादा पैसे लेने का विरोध करना ग्राहक को पड़ा महंगा, दुकानदार ने तोड़ा हाथ - corona virus
लॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा राशन दुकानदारों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि मूल्य से अधिक वसूली किसी कीमत पर ग्राहकों से नहीं करनी है, लेकिन इस चेतावनी को दुकानदार नहीं मान रहे हैं. धनबाद के बाघमारा में इसका विरोध करने पर दुमकानदार ने ग्राहक का हाथ तोड़ दिया.
दुकानदार ने तोड़ा ग्राहक का हाथ
पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. पुलिस राशन दुकानदार सहित तीन लोगों को पकड़कर थाना ले आई. फिलहाल सभी लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, घायल युवक ने मांग की है कि दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
Last Updated : Apr 14, 2020, 11:40 AM IST