धनबाद: रेलनगरी गोमो स्थित शहीद सदानंद झा मार्केट के दुकानदार अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ आंदोलन पर उतर गए हैं. दुकानदारों ने अपनी दुकान बचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन भी सौंपा है. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर सड़क किनारे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं.
दरअसल रेल विभाग ने दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकान हटाने का फरमान सुना दिया है. जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने बताया कि रेलवे की ओर से 46 दुकानों को लीज पर दी गई थी. रेलवे ने वर्ष 2017 तक लीज का पैसा दुकानदारों से लिया, लेकिन वर्ष 2017 के बाद रेलवे ने पैसा लेना बंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-बंद घरों में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के गहने समेत 90 हजार नकदी की चोरी