धनबाद: कुख्यात शूटर अमन सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धनबाद मंडल कारा से दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया है. नीरज हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह के नाम से कई व्यवसायियों और डॉक्टर से रंगदारी की मांग की जा रही थी. एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने अमन सिंह को दुमका जेल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन के द्वारा अदालत से अपील की गई थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
ये भी पढे़ं- धनबादः नीरज हत्याकांड का आरोपी अमन सिंह कोर्ट में पेश, पूछताछ में खोले कई राज
पिछले दिनों बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया स्थित सुयश क्लिनिक के डॉक्टर समीर कुमार से अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद डॉक्टर समीर कुमार क्लीनिक छोड़कर कहीं दूसरे जगह चले गए थे. मीडिया में खबरें आने के बाद पुलिस रेस हुई और अमन सिंह गिरोह से जुड़े तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिसिया अनुसंधान में यह पाया गया था कि अमन सिंह जेल से अपने आतंक का साम्राज्य चला रहा है. दुमका जेल में शिफ्ट किए जाने के दौरान वाहन से अमन सिंह चीखते चिल्लाते नजर आए. वह कहता नजर आया कि यह पुलिस की एक साजिश है. बच्चा सिंह उसकी हत्या करवा देगा.
कौन है अमन सिंह: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में अमन सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अमन सिंह ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को गलत बताते हुए जान का खतरा बताया था. अमन सिंह पर जेल के अंदर रहते हुए कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का भी आरोप लगता रहा है. धनबाद जेल के अंदर से लगातार उसकी गतिविधियों को देखते हुए उसे दुमका जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है.