झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जूता दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव - murder in jharkhand

धनबाद में अपराधियों ने एक जूता दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

Shoe shopkeeper killed in dhanbad
Shoe shopkeeper killed in dhanbad

By

Published : Jun 29, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 11:20 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में एक जूता दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. उसका शव सड़क किनारे एक चाय दुकान के पास पड़ा हुआ मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने क्षेत्र में चल रहे शराब दुकान के कारण आपराधिक गतिविधि बढ़ने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:Murder in Gumla: पति ने की पत्नी की हत्या, आपसी विवाद में ले ली जान

मामला जिले के पुटकी थाना क्षेत्र का है. जहां पुटकी चौक के पास रहने वाले जूता दुकानदार संतोष शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. उनका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित उमेश साव की चाय दुकान के पास पड़ा हुआ मिला है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शराब की दुकान के कारण बढ़ रहे अपराध:मृतक के भाई और पुटकी चेंबर के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध तरीके से शराब की दुकान के कारण अपराध हो रहे हैं. कई बार पुलिस को कहा गया. पुलिस द्वारा कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन उसके बाद फिर से शराब दुकान चालू हो जाता है. देर रात तक शराब दुकान में शराब परोसी जाती है. जिसके कारण अपराधियों का रात भर जमावड़ा लगा रहता है. अपराधी रात में घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से निकल जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके भाई संतोष शर्मा की किसी से दुश्मनी नहीं थी.

जांच में जुटी पुलिस: हीरालाल के मुताबिक, उनके माता-पिता भी बाहर गए हुए थे. उनकी पत्नी की डिलीवरी है, जिसके कारण वह पिछले कुछ महीनों से मायके में है. महुदा थाना क्षेत्र के लाल बंग्ला स्थित संतोष शर्मा की जूते की दुकान है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Last Updated : Jun 29, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details