झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः थानेदार पर लगा महिला के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप, DSP ने कही जांच की बात - धनबाद में थाना प्रभारी पर आरोप लगा

धनबाद के बाघमारा के खरखरी ओपी अंतर्गत एक महिला को उसके ससुर और देवर प्रताड़ित कर रहे हैं. मामले की शिकायत करने खरखरी ओपी पहुंची पीड़ित महिला के साथ थाना प्रभारी ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस कप्तान को लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

indecent behavior with woman in dhanbad
महिला के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार

By

Published : Sep 17, 2020, 5:25 PM IST

धनबादः जिले के बाघमारा के खरखरी ओपी अंतर्गत बांसजोड़ा की एक महिला इन दिनों अपने ही ससुर और देवर की प्रताड़ना का शिकार बन रही है. बीते 14 सितंबर को भी उसके ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह से मारकर बेहोश कर दिया था, जिसकी शिकायत लेकर महिला खरखरी ओपी पहुंची. वहां पर महिला की बात सुनने के बजाय उसके साथ थाना प्रभारी नीलकमल लकड़ा ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए उसे वहां से भगा दिया. घटना से आहत महिला ने धनबाद पुलिस कप्तान को लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-चाईबासा: नक्सलियों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का किया विरोध, लगाया बैनर

पारिवारिक स्तर पर भूमि विवाद
पीड़ित महिला ने कहा कि स्थानीय मुखिया को भी मामले की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही उसने बताया कि उसका पति मूकबधिर है, जिसका कारण परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ सौतेला व्यवहार करते हैं. मामले में बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि आपसी भूमि विवाद को लेकर महिला का परिवारिक स्तर पर भूमि विवाद है, जिसको लेकर वह थाना गई थी. खरखरी ओपी थानेदार पर यह आरोप है कि उसने शिकायत न सुनते हुए महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया. महिला द्वारा मामले की लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details