झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग की चोरी, लोगों में आक्रोश - धनबाद में चोरी

कोरोना काल में चोर बेखौफ होते जा रहे हैं. धनबाद जिले में बुधवार को 22 वर्ष पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग चुरा लिया गया है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मामले में लोगों ने स्थानीय युवक पर संदेह जताया है.

Shivaling stolen from 22-year-old Shiva temple in Dhanbad
धनबाद में 22 साल पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग की चोरी

By

Published : Jul 29, 2020, 7:16 PM IST

धनबाद: जिले में बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झगराही हीरक पथ के समीप बुधवार को 22 वर्ष पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग के गायब होने से भक्तों में आक्रोश व्याप्त है. सुबह जब ग्रामीण शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो देखकर भौचक रह गए. मंदिर से शिवलिंग गायब था. इनकी जानकारी होने पर शिवभक्तों का मंदिर में जमावड़ा होना शुरू हो गया. ग्रामीणों ने मंदिर के आसपास शिवलिंग की खोजबीन भी की, लेकिन शिवलिंग का कहीं कुछ पता नहीं चला. वर्षों से मंदिर में पूजा के लिए स्थापित शिवलिंग गायब देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए. घटना की सूचना पाकर बरोरा थाना प्रभारी बिनोद कुमार शर्मा दलबल के साथ झगराही स्थित शिव मंदिर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की.

धनबाद में 22 साल पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग की चोरी

ये भी पढे़ं: इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर को लेकर झारखंड के शिक्षकों का आंदोलन, 7 हजार ट्वीट के जरिए CM को मामले से कराया अवगत

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 22 वर्ष पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग की चोरी होना बहुत ही दुखद घटना है. शिवलिंग को बनारस से लाकर इस मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया था, आज सुबह आठ बजे एक महिला आई थी. उसने मंदिर में पूजा की, उस समय मंदिर में शिवलिंग विराजमान था, लेकिन कुछ घंटों बाद अन्य व्यक्ति पूजा पाठ के लिए आया तो देखा मंदिर से शिवलिंग गायब था. वहीं, स्थानीय लोगों ने एक युवक पर संदेह जताया गया. युवक कुछ दिन पूर्व मंदिर के शिवलिंग सें लिपटकर रात भर सोया रहा और अक्सर कुछ ना कुछ करता था. उस युवक को घर से घटनास्थल लाकर पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद युवक को थाना ले गई. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से तत्काल चोरी के खुलासे के साथ इस तरह के शरारती तत्वों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, जल्द ही मंदिर में पुन: शिवलिंग लाकर स्थापना करने की बातें कहीं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details