धनबाद: साहिबगंज में शुक्रवार की सुबह हुए गंगा में जहाज हादसे का कनेक्शन धनबाद से जुड़ गया है (Ship Accident In Sahibganj ). इस हादसे में जिले के गोविंदपुर के सरफुद्दीन का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंका से अब भयभीत हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
साहिबगंज में गंगा नदीं में हुए हादसे में दो ट्रक नदी में समा गए थे उनके ड्राइवर भी उसके साथ डूब गए थे. साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (डीबीएल) की मालवाहक जहाज का गंगा किनारे संतुलन बिगड़ गया था. मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक जहाज पर सीमेंट लोड था और बिहार के मनिहारी जा रहा था.
ये भी पढ़ें:गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज, लोडेड ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका
इस हादसे में जो ड्राइवर डूबे हैं उसमें से एक धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फूफवाडीह गांव के रहने वाले सरफुद्दीन हैं. वह पिछले कई वर्षों से साहिबगंज में कार्यरत थे और चालक का काम करते थे. अब हादसे के बाद इलाके में उनकी सलामती की दुआएं की जा रही है. गोविंदपुर से दर्जनों लोग साहिबगंज पहुंच गए हैं और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह हुए जहाज हादसे में धनबाद गोविंदपुर के चालक सरफुद्दीन का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. यह हादसा शुक्रवार की सुबह उस समय हुआ जब साहिबगंज- मनिहारी के बीच बनने वाले गंगा पुल के लिए सामग्री लेकर जहाज साहिबगंज के घाट से रवाना हुआ था. उसी जहाज पर स्टोन चिप्स लोड हाईवा के साथ चालक सरफुद्दीन अंसारी भी सवार था. जिसके बाद जहाज का संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया.
जहाज का संतुलन बिगड़ने से हाईवा के साथ चालक भी डूब गया उसकी तलाश जारी है. सरफुद्दीन पुल निर्माण में सामग्री की आपूर्ति करने वाली कंपनी में पिछले 2 वर्षों से कार्यरत है और वह कंपनी का हाईवा चलाता था. शुक्रवार की सुबह जिस समय यह घटना घटी, उस समय घना कोहरा छाया हुआ था. इस घटना की सूचना जब धनबाद के गोविंदपुर में पहुंची तो लोग परेशान हो गए. गांव के दर्जनों लोग साहिबगंज पहुंच गए है. घटना की जानकारी के बाद गोविंदपुर के फुफुआडीह में मातम पसरा हुआ है. परिवार के लोंगों का रो रोकर बुरा हाल है.