धनबाद: जिले में चौथे चरण में मतदान होना है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन निरसा पहुंचे, जहां उन्होंने दो जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने मतदाताओं से जेएमएम प्रत्याशी अशोक मंडल को वोट करने की अपील की.
झामुमो सुप्रीमो ने पहली सभा बरबाड़ी में की, जबकि दूसरी सभा मैथन डैम के नजदीक गोगना के छठ घाट के पास की. उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग आए हुए थे. जनसभा को संबोधित करते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड में स्थायी सरकार सिर्फ जेएमएम ही दे सकता है. शिबू सोरेन ने जनता से कहा कि झारखंड में जेएमएम गठबंधन की सरकार बनने के बाद झारखंड में उद्योग धंधे शुरु होंगे और युवकों को रोजगार मिलेगा.