झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों ने सौंदर्य बिगाड़ने वाले पर की कड़ी कार्रवाई की मांग - झरिया में हुए उपद्रव के खिलाफ दोनों समुदाय के लोगों की बैठक

धनबाद के झरिया में उपद्रव की घटना को लेकर शुक्रवार को झरिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा, एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिल कुमार मिश्रा सहित दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

धनबादः शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों ने सौंदर्य बिगाड़ने वाले पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
बैठक

By

Published : Jan 18, 2020, 12:52 PM IST

धनबादः गुरुवार को झरिया में उपद्रव की घटी घटना को लेकर शुक्रवार को झरिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिल कुमार मिश्रा सहित दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान दोनों समुदायों ने आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- ट्राइबल फिलॉसफी सेमिनार का पहला दिन, ब्रह्मांड और मानव जाति की उत्पति पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

दोनो पक्षों ने जताया विरोध

झरिया थाना में बैठक में उपस्थित हुए दोनों पक्षों के लोगों ने एक स्वर में उपद्रव की घटना का विरोध जताया. साथ ही लोगों ने कहा कि आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने और उपद्रव मचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि ऐसे लोगों को कभी भी बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हुड़दंग करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

बता दें कि गुरुवार को एक आपत्तिजनक पोस्ट पर एक पक्ष ने कानून में हाथ हाथ में लेकर झरिया में जमकर हुड़दंग मचाया और तोड़फोड़ किया था. जिसके बाद प्रशासन को हालत को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details