धनबाद:बाघमारा के चिटाही महोत्सव में पुरी के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे. मुख्य यजमान विधायक ढुलू महतो और उनकी पत्नी ने जगतगुरु का स्वागत किया. शंकराचार्य ने रामराज यज्ञ परिसर में प्रवचन दिया.
चिटाही महोत्सव में पहुंचे जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद, भक्ति रस में डूबे लोग - Shankaracharya Swami Nischalananda in dhanbad
बाघमारा के चिटाही महोत्सव में पुरी के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे. मुख्य यजमान विधायक ढुलू महतो और उनकी पत्नी ने जगतगुरु का स्वागत किया. शंकराचार्य ने रामराज यज्ञ परिसर में प्रवचन दिया.
![चिटाही महोत्सव में पहुंचे जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद, भक्ति रस में डूबे लोग Shankaracharya Swami Nischalananda in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10699080-739-10699080-1613771014889.jpg)
चिटाही महोत्सव में पहुंचे जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद
यह भी पढ़ें:सनातन धर्म के अजेय योद्धा नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा
शंकराचार्य के प्रवचन से पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया. प्रवचन सुनने आये भक्तों ने भक्ति सागर में गोते लगाए. मुख्य यजमान विधायक ढुलू महतो ने पत्नी सावित्री देवी सहित पूरे परिवार के साथ प्रवचन सुना. हजारों की संख्या में भक्त शंकराचार्य को सुनने के लिए पहुंचे थे.