झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः शगुन ज्वेलर्स की दुकान में लगी आग, सामान जले - shop caught fire in dhanbad

धनबाद में बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट में स्थित शगुन ज्वेलर्स की दुकान में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. इसके कारण आसपास की दुकानों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

Shagun jewelers shop caught fire in dhanbad
शगुन ज्वेलर्स की दुकान में लगी आग

By

Published : Jul 29, 2020, 2:48 AM IST

धनबादः बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट में स्थित शगुन ज्वेलर्स की दुकान में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. इसके कारण आसपास की दुकानों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

ये भी पढे़ं-कोरोना जागरुकता : बिहार के बेगूसराय और हरियाणा के भिवानी में सराहनीय कोशिशें

जानकारी के मुताबिक, जिस दुकान में आग लगी है, हादसे के वक्त उसके आसपास की सभी दुकान बंद थीं. अचानक दुकान से आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. उसे आग पर काबू पाने में करीब 1 घंटे लगे. तब तक दुकान में लगी एसी जलकर राख हो गई. दुकान में जितने भी बॉक्स और लकड़ी के फर्नीचर थे सभी जल गए. दुकान के मालिक रवि रस्तोगी ने बताया कि दुकान में कितनी संपत्ति की क्षति हुई है. इसका आकलन अब तक नहीं किया जा सका है. दुकान के सारे फर्नीचर जल चुके हैं लेकिन जेवर लॉकर में रखा हुआ था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेवरात सभी सुरक्षित बच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details