धनबाद: जिला के सरायढेला थाना क्षेत्र में नौकरी और शादी का प्रलोभन देकर एक शादीशुदा महिला के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद युवक के द्वारा उस औरत से शादी भी कर ली गयी. फिर उसका गर्भपात भी करवाया गया. अब लड़के ने युवती को छोड़ दिया और लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी युवक के द्वारा दिया जा रहा है. इसको लेकर महिला न्याय के लिए थाना का चक्कर काट रही है.
इसे भी पढ़ें- अश्लील तस्वीर लेकर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने यूपी के आरोपी को दबोचा
धनबाद में शादी और नौकरी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने महिला थाना में आवेदन देकर एक युवक पर नौकरी और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला अपने पति के साथ नहीं रहती है. पति से विवाद के बाद वह अपने दो बच्चे को लेकर अलग रहती है. जिसके बाद एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला की एक युवक से जान पहचान हुई. उसके बाद वह युवक शादी का झांसा देकर महिला के साथ यौन शोषण करने लगा. महिला जब गर्भवती हो गई तो उसने मंदिर में जाकर शादी भी कर ली और पति-पत्नी की तरह रहने लगे. इस दौरान चार बार महिला का गर्भपात युवक के द्वारा करवाया गया. अब वह युवक महिला को अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं है. वो युवक लड़की का अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दे रहा है. जिसको लेकर महिला ने धनबाद महिला थाना में फरियाद लगाई है.
जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी पीड़ित महिला सोमवार को न्याय की गुहार लगाने के लिए महिला थाना भी पहुंची थी. जहां पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में जब अनुसंधानकर्ता से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मामले में अनुसंधान चल रहा है. लड़के की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई थी लेकिन लड़का फरार है.