झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: उपायुक्त ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की अफवाह से बचने की अपील - Dhanbad Deputy Development Commissioner Dashrath Chandra Das,

धनबाद के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और एसडीओ समेत कई पदाधिकारियों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. साथ ही लोगों से वैक्सीन की अफवाह से बचने की अपील की.

Several officials, including DC vaccinated in dhanbad
उपायुक्त ने लगाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Feb 5, 2021, 3:15 PM IST

धनबाद: जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एसडीओ सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल में कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगवाया. मीडिया से बातचीत के दौरान डीसी उमाशंकर ने बताया कि टीकाकरण में किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं होती है. ये पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई बड़ा साइड इफेक्ट अबतक देखने को नहीं मिली है. उन्होंने अपील की है कि जिनका भी नाम सूची में हैं. वे टीका जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा, प्रदेश के लोगों के लिए मांगी दुआ

अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

डीसी ने कहा कि पीएमसीएच के कुछ डॉक्टरों की ओर से कोविड वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. अफवाह फैलाने वाले डॉक्टरों चिन्हित किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पिछले दिनों एक डॉक्टर ने कोविड वैक्सीन नहीं लिया था. इस संबंध में पूछे जाने पर डीसी ने कहा कि यदि वैक्सीन नहीं लेना है तो ना लें. लेकिन कोविड नाम पर अफवाह ना फैलाएं. डीसी ने कहा कि शुरुआत में कोविड वैक्सीनेशन 30 फीसदी थी. लेकिन अब यह धीरे-धीरे बढ़कर 60 फीसदी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details