धनबादः निरसा में हुई चाल धंसने की घटना में शवों का मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक कुल 12 शवों को निकाला गया है जबकि एक महिला जीवित निकली है, आनन फानन में उसे धनबाद रेफर किया हैं. लेकिन ऐसी खबर है कि उसकी भी मौत हो गयी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. यहां मौके पर जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस एवं कोलियरी के सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. धनबाद में खदान हादसा और चाल धंसने से 12 लोगों की मौत को लेकर ग्रामीण खौफ में हैं और प्रशासन सकते में है.
इसे भी पढ़ें- Death In Dhanbad: धनबाद में अवैध खनन के दौरान हादसा, महिला की मौत
धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र गोपीनाथपुर ओसीपी में सुबह-सुबह अवैध उत्खनन में चाल धंस गया. जिसमें कई ग्रामीण दब गए, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें अब तक 6 शव निकाला जा चुका है. ओसीपी के आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए मुगमा एरिया प्रबंधन द्वारा जेसीबी लगा कर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. ओसीपी में जलजमाव के कारण जेसीबी को मलबा हटाने में काफी परेशानी हो रही है.
धनबाद खदान हादसा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने प्रेस रिलीज में यह बात कही है. रिलीज में धनबाद पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना की सूचना ईसीएल प्रबंधन को दी गयी है. पुलिस के वरीय अधिकारियों और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर घटना का भौतिक सत्यापन किया. प्रारंभिक जांच में यह बातें सामने आई हैं कि खदान में ओबी का स्खलन हुआ है, ईसीएल प्रबंधन के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. राहत और बचाव कार्य के दौरान मलबे से चार महिला और एक पुरूष का शव बरामद कर लिया गया है, शव की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी है. जांच में यह बातें सामने आई है कि समीप के गांव के लोगों के द्वारा उस स्थान पर कोयला चुनने का काम किया जाता है. इस दौरान ओबी का अचानक स्खलन हुआ और कोयला चुनने वाले ग्रामीण मलबे में दब गए.
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की तकनीकी जानकारी के लिए डीजीएमएस से पत्राचार किया गया है. जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होने से रोका जा सके. घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी और अनुमंडल पदाधिकारी राहत और बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं. घटना की जांच एवं सुरक्षात्मक उपाय के लिए ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य की निगरानी रख रहें है.