झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भेजा गया जेल, समर्थन में आये लोग - people came in support

देवघर जिले के पालाजोरी में एक व्यक्ति को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के इस कार्रवाई से लोग सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में आये हैं.

Amarjeet Malhotra
अमरजीत मल्होत्रा

By

Published : Apr 19, 2020, 11:08 AM IST

देवघर: जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र निवासी अमरजीत मल्होत्रा नामक व्यक्ति को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट फॉरवर्ड करना महंगा पड़ गया. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना संक्रमण के हालात पर विशेष बुलेटिन

क्या है मामला

जानकारी का अनुसार जो पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया था. उसमे अमरजीत मल्होत्रा ने "जाहिल" शब्द से जुड़े पोस्ट को फारवर्ड किया था, जिसके कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सोशल मीडिया पर हो रहा समर्थन

अमरजीत मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद लोग उसके समर्थन में नारा भी फेसबुक और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है और लोग इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठा रहे हैं.

क्या है डीआईजी का कहना

मामले के बारे में जब संताल डीआईजी राजकुमार लकड़ा से जवाब तलब किया गया. तो उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी से भी बात हुई है और मामला सत्य पाया गया. जिसके कारण पुलिस ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details